गोंडा अपहरण कांड: जानें 18 घंटे में कैसे मिली सफलता


गोंडा : इस घटना में पुलिस ने 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली युवती समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ, पुलिस और किडनैपर्स के बीच देर रात हुई मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद एक युवती समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी है।किडनैपर्स के पास से बच्चे की बरामदगी भी कर ली गई है। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ चल रही है। अपहरण की वारदात सामने आने के 18 घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है।



गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी का नाम सूरज पांडे है जो राजेंद्र पांडे का पुत्र है तथा उसका भाई राज पांडे शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का रहने वाला है। दूसरा अपराधी छवि पांडे है जो शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का निवासी है। तीसरे अपराधी का नाम उमेश यादव है जो रमाशंकर यादव का बेटा और सकरोरा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है। चैथा अपराधी दीपू कश्यप है जो राम नरेश कश्यप का बेटा है और सोनवारा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंडा का निवासी है। यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं। सीओ के मुताबिक शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली।


 एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई राज को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है. अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।


शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। इस घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार हैं, मुख्य अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गिरफ्तार किया गया है। बता दें, बीते दिन गोण्डा में कर्नलगंज के बड़े गुटखा कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले की जांच के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया। कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित पुलिस चैकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले हरीश कुमार गुप्ता बीड़ी और गुटखा के बड़े व्यापारी है। 


परिजनों की मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को आल्टो कार से सरकारी विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क और सैनिटाइजर वितरण कर रहे थे। जब वह लोग व्यापारी के घर के सामने पहुंचे तो सैनिटाइजर देने की बात कही और उनके सात वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए कि बच्चे को भेज दीजिए, गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे को लेकर युवक निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को कार में बैठाकर फरार हो गए। यह जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरीश गुप्ता को अपहरणकर्ताओं ने फोन करके कहा कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है।


अपहरणकरर्ताओं ने व्यापारी से चार करोड़ रुपये की फिरौगी मांगी है। सात साल के बच्चे की अपहरण की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल राजनाथ सिंह, चैकी प्रभारी रणजीत यादव पहुंचकर परिवार से बातचीत की। वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने नगर के प्रत्येक मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालमे में जुट गये। एसओजी की पूरी टीम सीसीटीवी मे बच्चे को एक व्यक्ति आल्टो कार की तरफ ले जा रहा है, जिसकी पड़ताल और तलाश मे पुलिस जुट गई। पुलिस के पास अभी यहां तस्वीर सिर्फ एक सीसीटीवी की मिली, जो उसके लिए एक अपराधियों तक पहुंचने का एक मात्र सुराग था। इससे पुलिस ने मात्र 18 घंटे में अपहरण कांड में सफलता प्राप्त की है


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ