गुजरात में एक्टर परेश रावल के भाई हिमांशु रावल जुए का अड्डा चलाने के आरोप में पकड़े गए...
अहमदाबाद: भाजपा के पूर्व सांसद व एक्टर परेश रावल के भाई हिमांशु रावल जुए का अड्डा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार साथ में भी जुआरी भी गिरफ्तार. अहमदाबाद के मथुरादास क्लब में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा जिसमें 20 ज्वारी पकड़े गए जिनमें से एक फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल का सगा भाई हिमांशु रावल व उनकी बुआ का लड़का कीर्ति कुमार रावल को पुलिस ने जुए का अड्डा संचालित करने के आरोप में पकड़ा है. इन सभी जुआरियों से पुलिस ने 1,94,103.रुपयों की नकदी भी बरामद की, पुलिस को लंबे समय से चल रहे इस जुए के अड्डे की सूचना मिली तो पुलिस ने छापा मारकर परेश रावल के भाई हिमांशु रावल व उसके बुआ के बेटे को रंगे हाथ 20 जुआरियों के साथ पकड़ा. यहां मथुरादास क्लब में लोग काफी पैसे उड़ाने आते थे इस हाईपॖोफाईल घटना में परेश रावल के भाई का नाम आने पर फिल्मी जगत व राजनीति जगत में चचा॔ का विषय बना हुआ है..
नई दिल्ली से ईंडियन जंग ब्यूरो व अदनान अहमद की रिपो॔ट
Source :Indian jung
टिप्पणियाँ