हादसा: नोएडा से मसूरी घूमने आया था परिवार, संतुलन बिगड़ने पर खाई में गिरी कार


देहरादून: नोएडा से एक परिवार मसूरी घूमने आया था।अभी हाल ही में इस परिवार के बेटे की शादी हुई थी बेटा और पुत्रवधू मसूरी के रिसॉर्ट मे रुके हुए थे। परिवारजन इन्हीं से मिलकर देहरादून लौट रहे थे। देर रात अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण इनोवा गाड़ी खाई में जा गिरी और पूरी रात खाई में पड़ी रही। इस घटना की जानकारी सुबह तक किसी को नहीं थी रिश्तेदारों द्वारा जब उन्हें फोन किया गया तो उनका फोन नंबर आउट ऑफ रेंज गया। इस पर रिश्तेदारों द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया जिसके बाद पुलिस ने मसूरी और देहरादून के बीच इस गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।


सभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को किमाड़ी से 3 किलोमीटर ऊपर खाई में गाड़ी दिखाई दी ।जिसके बाद रेस्क्यू किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे। खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घायलों की संख्या कितनी है।मौके पर एसपी सिटी समेत एसडीआरएफ की मौजूद थे।


Source :Through whatsapp 


टिप्पणियाँ