हाथी ने बुज़र्ग महिला को सूंढ में लपेटकर पटका..महिला की मौके पर हुई मौत

नैनीताल/ लाल कुआं /  लालकुआं विधानसभा के गौलापार स्थित हरिपुर ठठोला दानी बंगर गांव में आज सुबह जंगली हाथी ने एक बुज़ुर्ग महिला पर जानलेव हमला कर दिया, जिससे बुज़ुर्ग महिला की मौक् पर मौत हो गई..



खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि लाल कुआं विधानसभा के गौलापार स्थित हरिपुर ठठोला गांव के निवासी वन वाचर त्रिलोक राम की पत्नी पार्वती देवी उम्र लगभग 55 वर्ष आज सुबह करीब 5:30 बजे अपने घर के बाहर टहल रही थी कि इसी दौरान जंगली हाथी ने हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर बुजुर्ग महिला के परिजन भी मौके पहुंच गए लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी उक्त घटना से मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने घटना का मौका मुआयना किया इस दौरान उन्होंने बताया कि घटना आज सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है तथा घटना तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अन्तर्गत बेरीपढाव बीट नंबर 8 में हुर्ई है उन्होंने बताया महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथी घटना की उच्च अधिकारी को सूचना दे दी गई है।



Source :gkm news


टिप्पणियाँ