हल्द्वानी शहर के सबसे पॉश इलाके में गुलदार का आतंक


हल्द्वानी शहर के सबसे पॉश इलाके पालम सिटी में इन दिनों गुलदार की दस्तक लगातार बनी हुई है जिसके चलते पालम सिटी के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और शाम 6:00 बजे के बाद वहां के लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं, तो वही सुबह की मॉर्निंग वॉक भी लोगों ने बंद कर दी है वहीं गुलदार की दहशत इस कदर बढ़ गई है कि गुलदार लगातार पालम सिटी के दीवार पर देखा जा रहा है फिलहाल वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पालम सिटी के आसपास पिंजड़ा लगाया गया हैं, वन विभाग द्वारा गुलदार की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि गुलदार की लोकेशन ट्रेस हो सके, फिलहाल गुलदार अभी वन विभाग के कब्जे में नहीं आ पा रहा है और लोगों में दहशत बनी हुई है वन विभाग का दावा है कि जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।


Source :gkm news


Source :gkm


टिप्पणियाँ

Popular Post