हरिद्वार बाईपास डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए मानवाधिकार मंच ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र :देहरादून


मानवाधिकार मँच समिति के जिला सचिव देहरादून सुशील सैनी ने बायपास रोड पर स्थित कूड़ा डम्पिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर अनुरोध पत्र दिया।


मानवाधिकार मँच के सचिव सुशील सैनी ने कहा कि आज देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में इस डम्पिंग ग्राउंड में गेरे जा रहे कूड़े से डेंगू व और कई बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। अतः यहां कूड़ा इकट्ठा करने पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इसकी जगह आबादी से दूर डम्पिंग की जानी चाहिए जिससे क्षेत्र की जनता को होने वाली दिक्कतों बचाया जा सके।


साथ ही उन्होंने बताया कि वो इससे पहले भी अपने साथियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ डम्पिंग ग्राउंड के पास ही सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन कर चुके है, तथा प्रधानमंत्री और एनजीटी को पत्र भी लिख चुके हैं।


टिप्पणियाँ