हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत


जहां एक ओर सड़क दुर्घटनाओं और आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वही बात करे उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसबीआई बैंक के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज (बुधवार) सुबह की है. दरअसल इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी. उन्होंने सूचना देते हुए बताया कि एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है. दरअसल सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि मृतक के पास से किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिल पाया है। जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Source :agency news


 


 


टिप्पणियाँ