हरिद्वार के रिहायशी इलाके में मिला 12 फीट लंबा अजगर। क्षेत्र में दहशत का माहौल
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार / बरसात के सीजन में हरिद्वार के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में सांप अजगर और मगरमच्छ के आने का सिलसिला लगातार जारी है। देर रात्रि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित रानी गली में 12 फीट लंबा और करीब 30 किलो वजनी अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अजगर के रिहायशी इलाके में आने की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई।
हरिद्वार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में इन दोनों सांप अजगर और मगरमच्छ के आने से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर है। ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ नदी से बाहर आकर खेतों के जमा हुए पानी में आ रहे हैं, तो वही शहरी इलाकों में सांप और अजगर आने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। देर रात भूपतवाला स्थित रानी गली में विशालकाय अजगर आने से लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वक्त रहते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई
वन विभाग द्वारा लाख दावे किए जाते हैं। जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के मगर बरसात के वक्त वन विभाग के दावे हवा-हवाई साबित होते हैं। हरिद्वार में इस वक्त सांप, अजगर और मगरमच्छ लगातार रिहायशी क्षेत्र में आ रहे हैं और वन विभाग इन्हें रोकनेे में नाकाम साबित हो रहा है।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ