हरिद्वार: वन विभाग टीम ने केमिकल स्टोर पर मारा छापा
हरिद्वार की वन विभाग ने टीम ने ज्वालापुर स्थित नामी- गिरामी गुप्ता केमिकल स्टोर पर मारा छापा। दवाओं में दुर्लभ वनस्पतियों और वन्य जीवों के इस्तेमाल का आरोप। लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें। माल हुआ जप्त। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चौक बाजार चौकी के पास की घटना। वन विभाग जांच में जुटा। फिलहाल पूछताछ जारी।
दिल्ली से आई टीम के साथ देहरादून व हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने ज्वालापुर चौक बाजार स्थित एक बड़े कैमिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में प्रतिबन्धित वन्य जीव अवयव व कुछ अन्य अपत्तिजनक सामान बरामद किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि क्या सामान ओर कितना बरामद हुआ है यह तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन टीम ने उक्त फर्म को बन्द कर कागजात व कुछ सामान ले जाने के साथ फर्म के एक व्यक्ति को भी अपने साथ ले जाने की बात सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर चौक बाजार स्थित कैमिकल्स फर्म पर अचानक वन विभाग व कुछ अन्य पांच, छ: गाडिय़ों का काफिला पहुंचते ही बाजार में हडक़म्प मच गया। देखते ही देखते छापा मारने आई टीम फर्म के अन्दर घुस गई। वहीं झंडा चौक के बीचों-बीच स्थित इस फर्म के चारों आेर से आने जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया।
इस मार्ग पर न किसी को आने दिया जा रहा था न ही जाने दिया जा रहा था। कुछ व्यापारी नेताआें ने इस बात को लेकर के आपस में चर्चा भी रही। व्यापारी भारी संख्या में एकत्र होकर वन विभाग रेंज आेर जिला प्रभागीय कार्यालय के आस पास भी चक्कर काटते देखे गये। टीम व्यक्ति व कब्जे में लिये गये कुछ सामान को लेकर कहां गये असमंजस्य की स्थिति बन गये। व्यापारी भी वन विभाग के कार्यालयों के बाहर से वापस लौट गये। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बात कहने से बचते रहे। वहीं माना जा रहा है कि इस मामले में क्योंकि व्यापार मंडल के साथ जुड़े होने के चलते राजनीति भी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ