इंदौर में मुठभेड़, 3 बदमाश और 5 पुलिस वाले घायल
इंदौर : इंदौर में बैंक लूटकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच रविवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में तीन बदमाश और पुलिस अधिकारी सहित पांच घायल हुए है।
कुल मिलाकर चार बदमाश पुलिस गिरफ्त में है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परदेयीपुरा थाना क्षेत्र के बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी था। इन बदमाशों ने पिछले दिनों एक बैंक से पांच लाख रुपये की लूट की थी।
पुलिस को इन बदमाशों के सुपर कॉरीडोर इलाके में होने की सूचना मिली तो पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई।
पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, एक अन्य भागते समय घायल हुआ। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारी सहित पांच को भी चोटें आई है। इस गिरोह का चौथा साथी भी पकड़ा गया है। इस अभियान में 250 से ज्यादा पुलिस जवान लगे हुए थे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ