इस शनिवार व रविवार को नहीं होगा लॉक डाउन, त्योहार के मद्देनजर फैसला
देहरादून/ रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए इस बार शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन नहीं होगा। इस बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि आज ही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में शनिवार व रविवार को लॉक डाउन होने की स्थिति में आंदोलन की सरकार को दी थी। माना जा रहा है कि व्यापारियों के दबाव के चलते ही और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए सरकार ने इस वीकेंड में लॉकडाउन ना करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते पिछले दो हफ्तों से सरकार की ओर से राज्य के 4 जिलों देहरादून हरिद्वार नैनीताल में लॉक डाउन किया जा रहा था
Source :Agency news
टिप्पणियाँ