जनता अवैध-शराब वैध। कोटद्वार शराब का अवैध कारोबार जोरों पर।
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। जिससे उभरने में कितना समय लगेगा ये नही कहा जा सकता। वही कुछ लोग ऐसे भी है जिनका रोजगार हमेशा की तरह चलने पर भी उनकी ख़्वाईसे बढ़ने पर ही लगी है। आपको बता दे कि, सरकार लॉकडाउन में जितनी मेहरबान शराब व्यापारियों पर दिखी उतनी ही शायद किसी और पर दिखी। उसके बाद भी शराब व्यापारी दिन भर दुकान से शराब बेचने के बाद ये व्यापारी अवैध रूप से भी शराब बेचने से नही चूक रहे। दरअसल कोटद्वार स्टेशन रोड के वाइनशॉप की बात करें तो वह पुलिस चौकी के पास स्तिथ है पर पुलिस चौकी से मात्र 20 गज की दूरी पर पोस्ट ऑफिस के आस-पास शाम 8 बजे के बाद खुलेआम अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।
यही नहीं, यहां स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धड़ल्ले से धज्जिया उड़ाई जा रही है। कुछ लोग तो बगैर मास्क पहने शराब की खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। शाम ढलते ही पोस्ट ऑफिस के आसपास शराब की दुकान बंद होने के बाद दुकान के सेल्स मैन एक्टिवा स्कूटी और टीवीएस में लाकर खुलेआम पुलिस व आबकारी विभाग के संरक्षण में अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री के लिए फ़ोन पर ग्राहक से बात की जाती हैं तुरंत शराब हाजिर हो जाती हैं।
ये कौन है ये तो ग्राहक ही जानें
पोस्ट ऑफिस के आसपास शराब माफियाओं द्वारा खुलेआम बेची जा रही शराब से जहां रेलवे कॉलोनी और आसपास का माहौल खराब हो रहा है, वहीं आबकारी विभाग और शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित बाजार पुलिस चौकी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं बात करें अगर मोटरनगर स्थित शराब के ठेके की तो यहां भी शाम 8 बजे के बाद दुकान के बाहर सेल्समेन आपको शराब उपलब्ध करा देंगे।
टिप्पणियाँ