जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचारी अधिकारियों का बोलबाला


रिपोर्ट- गिरीश चंदोला


थराली। जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचारी अधिकारियों का बोलबाला। प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे करती रहती है। लेकिन सूबे की भाजपा सरकार में ऐसे लापरवाह अधिकारी भी पहाड़ी क्षेत्रों में हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को न निभाते नजर आये। ऐसे ही एक लापरवाह अधिकारी देवाल विकासखण्ड के पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर सावन पंवार है। पेशे से पशु चिकित्साप्रभारी ये डॉक्टर 2017 में नियुक्ति के बाद से ही अपने मुख्यालय से गायब है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ

Popular Post