कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जज रेड के पास टमाटर ला रही पिकअप मलबे के नीचे दबी
देहरादून जिले के विकासखंड कालसी के फेडुलानी से विकासनगर मंडी जा रही पिक अप के ऊपर जजरेड के पास अचानक रोड के ऊपर से मलबा आ गिरा ।
गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और किसानों की फसल भी सब खराब हो गई
किसानों और ड्राइवर ने बड़े मुश्किल से अपनी जाने बचाई शुक्र रहा कि गाड़ी मे सभी लोग सुरक्षित बच गए।
गौरतलब है कि आजादी के समय से ही यह पॉइंट लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि यह मोटर मार्ग चकराता विधानसभा की लाइफ लाइन
Source :Agency news
टिप्पणियाँ