कानपुर : बाल संरक्षण गृह मामले का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, यूपी सरकार से मांगी पूरी रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण फैलने से हड़कंप मच गया। संरक्षण गृह मे पचास बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया है और यूपी सरकार से पूरी रिपोर्ट मॉगी है।
आपको बता दें देश में सात लाख बीस हज़ार केस हो गये है वहीँ कोरोना के यूपी में लगभग 29 हज़ार, लखनऊ में पिछले चौबीस घंटे में 123 केस सामने आये है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ