कानपुर एनकाउंटर: आठ मौतों का मिल गया असली जिम्मेदार


कानपुर : चौबेपुर के बिकरू गांव मे हुई मुठभेड़ में सीओ, एसओ समेत आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच टीम को पूरे चौबेपुर थाने की भूमिका संदिग्ध लग रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है क्या पूरा थाना विकास दुबे का मुखबिर है। 


वहीं कानपुर देहात की शिवली कोतवाली पहुंचे एडीजी जयनारायन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बिकरू में दबिश की सूचना विकास दुबे को देने वाले विभीषण का पता चल गया है। जल्द ही कठोर कार्रवाई होगी। अभी तक 21 अपराधियों की पहचान की जा चुकी है।


जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी और नौकर दयाशंकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि पुलिस ने विकास दुबे को दबिश की सूचना दी थी। सूचना के बाद विकास ने अपने असलहाधारी साथियों को बुला लिया था। 


Source :U P Patrika


 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ