कानपुर में पुलिस को चुनौती, डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद, 5 बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया
कानपुर. हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गयी टीम को बदमाशों ने चुनौती दी. अपराधियों ने छतों से पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसके चलते डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों शहीद हो गए.
क्या है मामला
डीएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे की खोज में रेड डालने गई थी
इसी दौरान अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.अपराधियों के पास भारी मात्रा में हथियार होने की खबर मिल रही है. छतों पर छीपे होने के कारण बदमाश सुरक्षित रहे जबकि पुलिस टीम के 8 लोग शहीद हो गए.
8 कर्मियों की मौत
पुलिसकर्मियों के ऊपर किए इस फायरिंग में 8 कर्मियों की मौत हुई है. जिसमें कानपुर के डीएसपी देवेंद्र मिश्रा भी शामिल हैं.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने केवल पुलिसकर्मियों को गोली ही नहीं मारी बल्कि उनकी मौत होने के बाद उनके शव के साथ गलत व्यवहार भी किया.मामले की जांच जारी है.
ये 8 लोग हुए शहीद
सीओ बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्रा
महेश यादव एस ओ शिवराजपुर
अनूप कुमार चौकी इंचार्ज मधना
उपनिरीक्षक नेबू लाल थाना शिवराजपुर
आरक्षी सुल्तान सिंह थाना चौबेपुर
आरक्षी राहुल थाना बिठूर
आरक्षी जितेंद्र थाना बिठूर
आरक्षी बबलू थाना बिठूर
कार्रवाई की कमान एसटीएफ को
पुलिस को चुनौती के बाद बदमाशों पर कार्रवाई के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी दी गयी है जिसके नतीजे सामने आने लगे हैं. पांच बदमाशों को अभी तक मौत के घाट उतार दिया गया है, बाकी की तलाश जारी है.कार्रवाई के लिए 500 से अधिक लोगो के मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं और कानपुर मण्डल की सभी सीमाए सीलकर दी गयी हैं.
मुख्यमंत्री का डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश
मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. साथ ही डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए है. डीजीपी यूपी ने कहा है कि पुलिस का मनोबल बनाये रखने के लिए कार्रवाई जरूरी है.
एडीजी ने कहा …
हमने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया है. आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए है.उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पड़ोसी जिलों कन्नौज और कानपुर देहात से भी पुलिस बुलाई गई है: जेएन सिंह, एडीजी कानपुर जोन
Source :agency news
टिप्पणियाँ