कानपुर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर के आत्मसमर्पण को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस में हलचल


कानपुर : ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के दिल्ली में सरेंडर करने की सूचना पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की दो टीमें हाई अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के जिलों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने डेरा डाल दिया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस आत्मसमर्पण का मौका ही नहीं देना चाहती। दिल्ली में सरेंडर के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन देना होगा। 


आपको बतादें विकास दुबे की तलाश में लगीं पुलिस की टीमों को उसके दिल्ली या एनसीआर में छुपे होने का इनपुट मिला है। इस सूचना के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों के साथ एसटीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। 


Source :Agency news


 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ