कांग्रेस ने चलाई साइकिल,मंहगाई के खिलाफ सरकार पर बोला हल्ला
देश मे पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी आक्रमक है।आये दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है।वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेर्तित्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को आम आदमी के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है, जो प्रधानमंत्री कल तक संसद में खड़े होकर कहते थे कि कांग्रेस के राज में महंगाई डायन खाए जा रही है, आज वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई को डायन बनाकर आमजन को खा रही है।इसलिए कांग्रेस पार्टी मेहंगाई के खिलाफ सड़को पर उतर आंदोलन करती रहेगी
।बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर आरोप लगाते हुए बोला कि उत्तराखंड कांग्रेस तेल की कीमतों को लेकर नौटंकी कर रही है जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और वर्तमान समय में मानवता को बचाए रखना एक चुनौती साबित हो रही है ऐसे संकट के समय पर कांग्रेस आपदा प्रबंधन एक्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रही है और प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ