काशीपुर: युवती के साथ दुष्कर्म मामले में ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज

 


काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गाँव का ग्राम प्रधान ही हैवान बन गया। ग्राम प्रधान ने अपनी हैवानियत की हवस का निवाला एक युवती को बनाया। युवती के पिता की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब युवती के मेडिकल और बयान के आधार पर पुलिस ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी में जुट गई है।


कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में रहने वाला युवक अपने परिवार के साथ रहता है। घटना उस समय की है जब घर में युवक की पुत्री अकेली थी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा कि घटना के वक्त उसकी पत्नी खेत पर चारा लेने गई थी जबकि उसका बेटा पास ही की एक फैक्ट्री में नौकरी पर गया था. वह घटना के समय अपने बेटे को खाना देने फैक्ट्री गया हुआ था। उसकी पुत्री घर पर अकेली थी इसी बीच ग्राम गंगापुर का प्रधान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा उनके घर पर आया और उसके पिता का नाम लेकर आवाज दी।


जब उसकी पुत्री ने दरवाजा खोला तथा ग्राम प्रधान से कहा कि अभी घर पर कोई नहीं है आप बाद में आना। इसके बाद जब पीड़िता ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया तो हैवानियत की हवस में अंधे ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा ने दरवाजे को धकेल दिया तथा घर के अंदर जबरन घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह ने उसकी पुत्री को पकड़ कर जबरन घर के अंदर ले गया आर घर के अंदर ले जाकर जबरदस्ती उसकी पुत्री के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।


इस बीच पीड़िता का पिता जब अपने बेटे को खाना देकर फैक्ट्री से वापस आया और दरवाजा खटखटाया तो लखविंदर सिंह ने दरवाजा खोला और उसे कानूनी कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। बाद में पीड़िता ने सारी दास्तां अपने परिवार वालों को जब पता ही तो पीड़िता के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के परिजनों ने कुंडा थाना जाकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दे डाली। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ