काठगोदाम और रानीबाग क्षेत्र में छाया गुलदार का आतंक। शिकार करने पहुंची शिकारियों की टीम


रिपोर्ट- कमल जगाती


नैनीताल। उत्तराखंड के रानीबाग में दो महिलाओं का शिकार करने वाले नरभक्षी गुलदार का शिकार करने के लिए शिकारियों का दल लगातार कॉम्बिंग कर रहा है।शिकारियों ने गुलदार पर फायर किया जिससे वो घायल होकर जंगल मे भाग गया। नैनीताल जिले के काठगोदाम और रानीबाग क्षेत्र में एक गुलदार का आतंक छाया हुआ है। गुलदार ने बीती 23 जून को काठगोदाम के सोनकोट में 58 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतारा था। गुलदार दूसरी महिला को 11 जुलाई को काठगोदाम के गौला बैराज के समीप घास काटते समय उठा ले गया था।


Source :Parvatjan 


 


 


टिप्पणियाँ