कभी किया था फिल्मों में काम अब करतब दिखाकर पेट पालने को मजबूर


कोरोना संकट में न जाने कितने लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है और आम गरीब मजदूर ही इसमें नहीं है बल्कि इसमें ऐसे ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो कभी फिल्मों में काम किया करते थे या कहीं किसी कंपनी में काम किया करते थे नौकरी किया करते थे और अब उनके सामने दो वक्त की रोटी प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है.


ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जो एक बुजुर्ग महिला की है. महाराष्ट्र के पुणे में बुजुर्ग महिला पेट पालने के लिए सड़कों पर करतब दिखाती हुई नजर आई. कहा जा रहा है कि यह महिला बॉलीवुड में सह कलाकार रही है और इसने सीता और गीता और शेरनी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. इस बुजुर्ग महिला की उम्र 85 साल है और इसका नाम शांताबाई पवार है. यह झोपड़पट्टी में रहती है. कोरोना काल के दौरान इसके घर के हालात ठीक नहीं है और लॉकडाउन में कोई काम नहीं मिलने के कारण वह भारी परेशानियों के दौर से गुजर रही है. इस महिला का करतब दिखाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर कई सेलिब्रिटीज की नजर गई जिनमें प्रमुख तौर पर रितेश देशमुख ने इस वीडियो को देखा और मदद करने का भरोसा दिलाया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की जहां लोग प्रशंसा कर रहे हैं वही कोरोना संकट से रोजी-रोटी का संकट पैदा होने पर अफसोस भी कर रहे हैं|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ