कप्तान सख़्त रुद्रपुर में डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!


रुद्रपुर / पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और पथराव करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया गया ,


जिन्होंने माहौल खराब किया और पथराव किया उन्ही के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,सीपीयू को भी समय समय पर बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान कैसे पेश आना है लेकिन अब रोजाना चालान करने वाली सीपीयू और यातायात पुलिस को हफ्ते में 3 दिन ब्रीफ किया गया।अभद्रता और बदतमीजी करने का अधिकारी किसी को नही है, बीती रात घटना को कप्तान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।


वही उधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीती रात हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है किसी को भी कोई दिक्कत परेशानी है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है और उसकी बात सुनने के साथ-साथ उसे न्याय दिलाने का काम भी उधम सिंह नगर जनपद पुलिस करेगी


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ