केदारनाथ मार्ग पर हुआ भूस्खलन
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है।मंगलवार सुबह भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाइवे बांसवाड़ा में बंद हो गया। करीब 2 घंटे से बंद हाइवे पर सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे हैं।राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इससे पहले उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहाड़ दरकने की और आकाशीय बिजली गिरने की खबर आई थी।
पहाड़ से सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे।इन बोल्डर को जेसीबी की मदद से हटाया और तोड़ा गया। सड़क पर बोल्डर गिरने और भूस्खलन होने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई। इसके अलावा उत्तराखंड में बारिश से हालात नाजुक हो गए हैं।
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। राज्य में इन दिनों मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है।मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।पहाड़ी राज्यों पर कुदरत का कहर जारी है। हरिद्वार,ऋषिकेश,देहरादून ऐसे इलाके हैं जहां बारिश का प्रकोप सबसे ज्यादा है।ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग में भी चिल्ली इलाके में रास्ते पर नदी की धार ने कब्जा जमा लिया है, साथ ही सड़कें जाम हो गई हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ