ख़ास ख़बर :- 1987 बैच के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश बनेंगे उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव या फिर कौन..?


देहरादून / उत्तराखंड को जल्द नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह इसी माह 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उनका कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भी केंद्र को नहीं भेजा गया है। ऐसे में सूबे में किसी नए अधिकारी का मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है। इस समय इसमें सबसे आगे 1987 बैच के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश का नाम चल रहा है।


 


1988 बैच की आइएएस अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी इस दौड़ में हैं। इन दोनों में से ही किसी एक का मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है।


हालांकि, बात करें पात्रता की तो केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1985 बैच के आइएएस अनूप वधावन, 1988 बैच के डॉ. सुखबीर सिंह संधू और 1990 बैच की मनीषा पंवार भी इस पद के लिए पात्र हैं। मुख्य सचिव किसे बनाया जाना है, यह निर्णय प्रदेश सरकार को लेना होता है।


इन पांचों आइएएस में फिलहाल सबसे वरिष्ठ अनूप वधावन हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वह वापस आने के बहुत अधिक इच्छुक नहीं हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ओप्रकाश वरिष्ठता क्रम में आते हैं। वह अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाल रहे हैं। ऐसे में उनका इस पद पर फिलहाल सबसे मजबूत दावा नजर आ रहा है।


टिप्पणियाँ

Popular Post