खनन की ओवरलोड गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


डोईवाला / डोईवाला के दूधली शिमलास व अन्य क्षेत्रों में बरसात के दिनों में हो रहे खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी व तहसीलदार डोईवाला को सौंपा।


किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने बताया कि बरसात के सीजन में भी खनन कार्य कराया जा रहा है जो कि बहुत गलत है बरसात के दिनों में ओवरलोड डंपरो के कारण अभी नई बनी सड़क के टूटने लगी हैं, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


उन्होंने मांग की कि तत्काल नदियों में हो रहे खनन कार्य को बंद कराया जाए और ओवरलोडिंग डंपर पर कार्य वाही की जाए साथ ही उन्होंने खनन कार्यों की जांच की भी मांग की।


ज्ञापन देने वालों में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट महेश लोधी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post