खराब नेट कनेक्टिविटी से आहत छात्र छात्राओं ने दिया धरना । व्यवस्था सुधारने की मांग

 



डोईवाला / सिमलास ग्रांट ग्राम पंचायत में बीएसएनएल की वाईफाई और इंटरनेट सेवा का लाभ ग्रामीणों को सही प्रकार से न मिलने को लेकर आज ग्राम पंचायत के प्रभावित परिवारों ने धरना दिया और जल्द ही नेट कनेक्टिविटी सही करने की मांग की ।


उनका कहना है कि सिमलास ग्रांट के ग्राम पंचायत भवन में लगा बीएसएनल का वाईफाई इंटरनेट सिस्टम मात्र शोपीस बनकर रह गया है इसका फायदा भी ग्रामीणों को आज तक नहीं मिला है गांव के शिक्षित नौजवानों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सिस्टम को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है।


पूर्व प्रधान एव किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा है की 15 से 20 लाख रुपये की लागत से बीएसएनएल ने गांव में इस ब्रांडबैंड को लगाया था पर आज तक इसका फायदा गांव वासियों को नहीं हो पाया उन्होंने विभाग से इसको ठीक करवाने की मांग की जिससे कि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके ।


बाल विधायक देवा बोरा, हर्ष, कोनिका,वाशु , संगीता ने कहा कि लोक डाउन के चलते सभी लोग घरों से अपना कार्य कर रहे हैं तथा ऑनलाइन पढ़ाई का पूरा दारोमदार इंटरनेट सेवा पर टिका है ऐसे में इस ब्रॉडबैंड के काम ना करने से पढ़ाई कर रहे युवाओं एवं छात्र छात्राओं को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।


इसलिए उन्होंने इसे तत्काल ठीक कराने की मांग की अगर यह जल्द ठीक नहीं होता है तो वह इससे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ