कॉन्वेंट स्कूल में फीस लेने को लेकर अभिभावकों का हंगामा
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। ईसाई मिशनरी के कान्वेंट स्कूल द्वारा बार-बार फीस की मांग को लेकर बुधवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के परिजनों के उत्पीड़न को लेकर प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा। अभिभावकों का कहना था कि, स्कूल प्रबंधन बार-बार मैसेज और फोन कर अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहा है। जबकि कोविड-19 के दौरान सरकार द्वारा इसके लिए दबाव ना बनाने को कहा गया है।
अधिकांश अभिभावक रोजगार न होने के कारण सड़कों पर आ गए हैं। वहीं जिनके पास रोजगार था उनका रोजगार भी अब ठप पड़ गया है। जिस कारण उन्हें फीस देने में दिक्कत आ रही है। लेकिन स्कूल प्रबंधन है कि आए दिन मैसेज और फोन कर फीस के लिए दबाव बनाता जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा।
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। अभिभावक जब तक स्कूल ने शतक देने के लिए दबाव ना बनाने का आश्वासन ना मिलने का वहां से हटने को तैयार नहीं हुए वहीं कक्षा 8 से नीचे के विद्यार्थियों के अभिभावक ऑनलाइन शिक्षा का भी विरोध करते नजर आए।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ