कोरोना की जंग जीत रहा उत्तराखंड,मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक


देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 60 प्रतिशत है। वहीं, उत्तराखंड की रिकवरी दर 80 प्रतिशत से ज्यादा है। पूरे देश में रिकवरी दर में उत्तराखंड की स्थिति पांचवें स्थान पर है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने बेहद खुशी जाहिर है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 82% से ऊपर पहुंच चुका है और यह निरंतर बढ़ रहा है इसके साथ ही आई.सी.यू., वेंटिलेटर, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है।


 


आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर हो भुगतान


 


आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि फ्रंटलाइन वर्कर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे प्रमुख योद्धा हैं। इनके मानदेय के भुगतान में किसी तरह की देरी नहीं होना चाहिए। साथ ही इन्हें फेस शील्ड, सैनिटाइजर भी मुहैया करवाया जाए।


 


मास्क और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन हो


 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। आइसीयू, वेंटिलेटर, टेस्टिंग मशीन और लैब आदि सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। लोगों को लगातार जागरूक करने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जाए। कोविड-19 को लेकर भ्रामक और गलत खबर प्रसारित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कोराना से ठीक हुए लोगों के अनुभवों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझा किए जाएं, जिससे आम जन में इसके प्रति जागरूकता आए।


Source :DIPR


टिप्पणियाँ