कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमितों को लेकर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार तथा संक्रमितों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार यानि आज बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तो के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगीक्योंकि बड़ी संख्या में कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसको लेकर तत्काल ही गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
आपको बता दें कोविड-19 से बचाव के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए । बेहतर इम्युनिटी कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी। कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होने आगे कहा कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष टीम भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। इन जनपदों के नोडल अधिकारी भी टीम के साथ रहेंगे।
Source:Agency news
टिप्पणियाँ