कोरोना: युवा व्यापारियों ने बाजारों में खुद किया सेनिटाइजर का छिड़काव


देहरादून / क्रेजी वॉरियर (व्यापार मंडल) व जॉय एनजीओ


के सामूहिक प्रयासों से व्यापार मण्डल अध्यक्ष अक्षत जैन द्वारा पीपल मंडी, राजा रोड, सब्जी मण्डी, मोतीबाजार, दर्शनी गेट, बाबू गंज, मच्छी बाजार, धमावाला बाजार, पलटन बाजार ,घंटाघर राजपुर रोड में मशीन द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। कोविद-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए यह कार्य किया गया, क्रेजी वॉरियर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अक्षत जैन ने कहा कि व्यापारी को सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए दुकानों पर सैनिटेशन बेहद जरूरी है, इस नेक कार्य को करने में JOY NGO भी हमारा सहयोग कर रही है। एनजीओ के अध्यक्ष जय शर्मा भी निरंतर हमारी संस्था को अपना सहयोग दे रहे है। इस अवसर पर हिमांशु जैन, अर्चित बंसल, ऋषभ जैन वैभव अग्रवाल, शुभम जैन, स्वराज सिंह रावत ,जय शर्मा ,युवराज सिंह रावत, हर्षित नारंग आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ