कोटद्वार: खुले में बिक रहा जूस। दुकानदार दे रहे बीमारियों को न्योता
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। एक तरफ कोविड-19 से त्रस्त आम जन और दूसरी तरफ बरसात की शुरुआत के साथ ही बीमारियों की भी शुरुआत हो गयी है। इन दिनों कोटद्वार में सफाई की व्यवस्था बदहाल है। नगर निगम कोटद्वार बेशर्म बंनकर खुले फलों के जूस स्टालों को परमिशन पर परमिशन दे रहा है। कोटद्वार में लगातार खुल रहे फ्रुट जूस कॉर्नर इस बात के प्रमाण हैं। झंडा चौक और उसके आस-पास कोविड-19 के दौरान ही बगैर फूड लाइसेंस के कई फ्रूट जूस कॉर्नर खुल गए हैं। जो कि स्वास्थ्य मानकों का मजाक उड़ाते हुए खुला जूस बेच रहे हैं।
जूूूस में इस्तेमाल होने वाला बर्फ और पानी पूरा गंदा और बदबूदार तक होता है। झंडा चौक स्थित एक फल की दुकान के पास खुला फ्रूट जूस कॉर्नर तमाम स्वास्थ्य मानकों की धज्जियां उड़ा कर भिनभिनाती मक्खियों के बीच फलों का जूस भेज रहा है। ऐसे ही अन्य फ्रूट जूस कॉर्नर भी है। जो कपड़े से जूस को ढके रहते हैं और ना ही उनकी जूस की मशीन साफ-सुथरी होती हैं। यहां तक की जिस गिलास में जूस परोसा जाता है वह झूठे गिलास धोए हुए पानी को दोबारा इस्तेमाल कर दिया जाता है। इस प्रकार तो कोटद्वार के फलों के जूस विक्रेता कोरोना वायरस को जूस के गिलास में परोसने में कोई कमी नहीं रखेेंगे।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ