कोटद्वार में बैरियर तोड़ते फरार शराब माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौडी गढ़वाल पी रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग कर संदिग्ध व्यक्ति वाहन के धर-पकड़ अभियान के तहत आज दिनांक- 28/07/20 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कौडिया चेक पोस्ट पर एक वाहन जिस पर RJ लिखा था, जो नजीबाबाद की तरफ से तेजी से आ रहा था।
जिसको उ0नि0 महेश पाल व कान्स0 चरण सिंह के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन न रोककर बैरियर पर नियुक्त कर्मगणों को टक्कर मार दी जिससे ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी चोटग्रस्त हो गये व वाहन चालक बैरियर तोड़कर फरार हो गया। जिसकी सूचना मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी गयी कि, एक संदिग्ध ब्रीजा कार कौड़िया बैरियर पर नियुक्त पुलिस बल को चोट पहुँचाकर फरार हो गया है। जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित कर सभी थाना/चौकियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त बैरियर/चैक पोस्टों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन (सफेद रंग की ब्रेजा) को रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में थाना सतपुली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन (सफेद रंग की ब्रेजा) को कोटद्वार रोड़ सतपुली बैरियर पर चैकिंग के दौरान दूर से आ रहे सफेद रंग की ब्रेजा ने पुलिस बैरियर देखते ही और तेजी से वाहन चलाकर मारने के आशय से बैरियर पर टक्कर मार दी जिससे बैरियर पर नियुक्त कान्स0 शूरवीर सिंह को चोटें आयी। पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
चैकिंग में वाहन से 15 पेटी (180 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 200/2020, धारा-279/336/427 भादवि एवं थाना सतपुली- मु0अ0सं0- 05/2020, धारा- 307/60 (1)/72 आबकारी अधिनियम व 2/3 लोक संपति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
● शमीर पुत्र सुमीर खान निवासी हाउस नम्बर 06, गली नम्बर 06, बजरंग धाम, शीतला मंदिर कॉलोनी, थाना सेक्टर 05, जिला गुडगांव (हरियाणा)।
● रमीज पुत्र सल्लामुद्दीन निवासी ग्राम तलारपुर, पो0ओ0 पालपुर, थाना शेखपुर अहीर, जिला अलबर (राजस्थान)।
बरामद माल
15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत 81,000 रूपये लगभग) BREZZA CAR- AF (सफेद रंग)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 200/2020, धारा- 279/336/427 भादवि कोटद्वार
मु0अ0सं0- 05/2020, , धारा- 307/60 (1)/72 आबकारी अधिनियम व 2/3 लोक संपति निवारण अधिनियम।
पुलिस टीम
उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल
कान्स0 301 ना0पु0 शुरवीर सिंह
कान्स0 131 ना0पु0 कुलदीप सिंह
कान्स0 208 ना0पु0 प्रकाश चन्द्र
Source :Agency news
टिप्पणियाँ