कोविड-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश


आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से काफी मजबूत हुआ है। आई.सी.यू., वेंटिलेटर, आक्सीजन सपोर्ट, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में पर्याप्त बढोतरी हुई है। जिलों में सर्विलांस के दो-तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्रंटलाईन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सेम्पलिंग और टेस्टिंग में लगातार वृद्धि हो रही है। कोविड-19 के गम्भीर मरीजों की स्थिति पर जिलाधिकारी स्वयं नजर रखने और फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। वैश्विक महामारी कोरोना को हारने के लिए हमें इसके बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों का स्वयं से अनुपालन करना है। जिसमें मुख्यतः मास्क पहनना, शारिरिक दूरी, हाथों को समय-समय पर धोना तथा उन्हें सैनिटाइज करना इत्यादि।


Source :DIPR Uttarakhand 


 


 


टिप्पणियाँ