कोविड 19 से आज हो गयी तीन मौत, देहरादून में आज आये 9 केस
देहरादून। कोविड 19 के कारण बुधवार को तीन मौत हो गयी। जबकि आज कुल 28 नए मामले आये। अब तक 2650 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक राज्य में कुल 3528 मामले पूरे प्रदेश में आये हैं। अब तक कुल 46 मौत हुई है। अब महज 534 एक्टिव केस हैं।
टिप्पणियाँ