कुख्यात मोस्ट वांटेड विकास दुबे के खिलाफ नैनीताल जिले में अलर्ट।


रिपोर्ट- विशाल सक्सेना


हल्द्वानी। कानपुर के कुख्यात मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की 100 से अधिक टीमें तलाश कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले नैनीताल में भी मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लेकर अलर्ट जारी किया है। नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि, कुख्यात अपराधी विकास दुबे के संबंध में नैनीताल जिले की सभी पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया है। बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।यदि किसी भी दशा में विकास दुबे जनपद में घुसने की कोशिश करेगा तो पुलिस मुस्तैदी के साथ उसे गिरफ्तार करने को तैयार है। गौरतलब है कि, यूपी एसटीएफ की 100 टीमे पिछले कई दिनों से विकास दुबे को चप्पे-चप्पे पर ढूंढ रही है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि, हो सकता है कि, विकास दुबे उत्तराखंड की ओर भागा हो या नेपाल बॉर्डर की तरफ इस लिहाज से उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ