क्वारन्टीन अवधि में पाली शराब की लत, घरवालों ने टोका तो लगा ली फांसी
देहरादून। दुबई से दून लौटे युवक ने क्वारन्टीन अवधि में अत्यधिक शराब पीनी शुरू कर दी। घरवालों ने क्वारन्टीन अवधि पूरी होने के बाद उसे शराब पीने को लेकर टोका तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
24/07/20 को शिप्रा विहार कैनाल रोड से राजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हर्ष शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी 15/ए शिप्रा विहार, कैनाल रोड, राजपुर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो हर्ष शर्मा द्वारा पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसको उसके परिजन द्वारा तुरंत उतारकर कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक हर्षा शर्मा दुबई में काम करता था व 11 तारीख को ही देहरादून आया था। पूछताछ करने पर घरवालों द्वारा बताया कि क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद वह घर पर अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा। घरवालों द्वारा अधिक शराब पीने को मना किया तो उसके द्वारा आत्महत्या कर ली। घर पर कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ