लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, छह की मौत, 40 से ज्यादा घायल


कन्नौज / आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर आज यानि रविवार की भीषण हादसा हो गया है। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमे छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनमें से कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


आपको बता दें घटना कन्नौज जिले के सौरिख थाने के सकरावा इलाके की है। जहां सुबह करीब पांच बजे 5 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कट खड़ी कार से टकराने के बाद निजी बस भी एक्सप्रेस-वे से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी, जिससे कार सवार चालक जख्मी हो गया और बस चालक समेत सवार छह लोगों की मौत हो गई है। 40 अन्य बस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पुलिस कब्जे मे लेकर घटना की छानबीन मे जूते है । 


टिप्पणियाँ