लखनऊ : बुक्कल नवाब कल राम मंदिर में करेंगे ये काम


अयोध्या / उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान मणिराम दास छावनी की ओर से कल यानि शनिवार को पीएम को 40 किलो चांदी का श्रीराम शिला समर्पित करेंगे। कल 11 बजे बुक्कल नवाब अयोध्या पहुचेगे।  


कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथियों को सीमित रखा गया है। ट्रस्ट ने कहा कि, अयोध्या में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु कार्यक्रम देख सकें। तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान समारोह की शुरुआत 3 अगस्त को होगी। 


आपको बता दें भूमि पूजन के दौरान आंदोलन से जुड़े सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस सूची में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ