लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर बिगड़े हालात


लखनऊ: यूपी मे लगातार करोना का कहर जारी है पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 392 नए केस सामने आए है वहीं 38 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। कानपुर में 168 नए कोरोना के मामले मिले, नोएडा में 125 कोरोना के केस, वाराणसी में 73,प्रयागराज में 100 केस मिले, गोरखपुर में 89,हरदोई में 68 नए केस मिले, झांसी में 104, शाहजहांपुर में 58 केस मिले।


आपको बता दें लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर हालात बिगड़े नजर आ रहे है। लखनऊ के अस्पतालों में कोरोना बेड फुल, लखनऊ के अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं, हज हाउस और दूसरी जगहों पर भेज रहे। पीजीआई,लोहिया,केजीएमयू में बेड फुल, लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण फैला, 8-8 घंटे मरीज एम्बुलेंस में घूम रहे हैं। 


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ