लखनऊ : मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास में मायावती ने की सरकार से बड़ी मांग


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकभवन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह मामले में सियासत भी तेज हो गई हैl इस मामले को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर माँ-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले और पीड़ित को न्याय दे.' उन्होंने सरकार से लापरवाह अफसरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग कीl 


आपको बता दें मां-बेटी अमेठी के जामो थानाक्षेत्र के कस्बे की रहने वाली हैं. उनका पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली का विवाद हुआ था. गुड़िया के मुताबिक जब वह और उसकी एफआईआर लिखाने के लिए जामो थाने पहुंचे तो दबंग वहां भी पहुंच गएl बड़े अफसरों के हस्तक्षेप करने पर मुकदमा लिखा गयाl वहीं गुड़िया का आरोप है कि दबंगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैl


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ