लोहा व्यापारी को विकास दुबे का करीबी बताकर लूट ले गए पुलिस बनकर आए बदमाश


गाजियाबाद /  दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हाे चले हैं। साहिबाबाद इलाके में बदमाशों ने स्पेशल फाेर्स के अफसर बनकर एक लाेहा व्यापारी काे लूट लिया।


यह भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ने कहा न्यायिक व्यवस्था पर प्रहार है विकास दुबे एनकाउंटर


 खुद काे स्पेशल फोर्स के अधिकारी बताने वाले बदमाशाें ने वारदात काे अंजाम देने से पहले व्यापारी से कहा कि तुम्हारा चेहरा विकास दुबे के गैंग के सदस्य से मिल रहा है। इसके बाद सफारी सूट पहने बदमाशों ने कारोबारी को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए व्यापारी से पांच हजार रुपये कैश मोबाइल फोन और फॉर्च्यूनर गाड़ी लूट ली। इस तरह फिल्मी अंदाज में वारदात काे अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के भाग जाने के बाद व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस काे दी। पुलिस ने तलाश भी की लेकिन भागे बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।


Source :UPPatrika. Com


टिप्पणियाँ