लॉक डाउन के बीच दुकान खोलकर बैठे, अब रहे पछता
देहरादून / कोरोना वायरस महामारी के तहत जिलाधिकारी ने प्रत्येक सप्ताह 2 दिन शनिवार व रविवार को आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त दुकान एवं प्रतिष्ठानो को बंद करने के आदेश पारित किए गए हैं। आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को निर्देशित किया गया है। अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के आदेश हैं।
आज 11:30 बजे संजय कॉलोनी पटेल नगर में 05 लोग अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे। उक्त पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 188/269/270 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया !
नाम पता आरोपी
1- राजीव गुप्ता पुत्र राम जी मल गुप्ता निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर देहरादून
2-आयुष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कल्याण आश्रम रोड थाना पटेल नगर देहरादून
3- विनय शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी कल्याण आश्रम थाना पटेल नगर देहरादून
4- ऋषि पाल पुत्र रामलाल निवासी न्यू पटेल नगर
5- नईम पुत्र बदरुद्दीन निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर
Source :Agency news
टिप्पणियाँ