लोकभवन के सामने आत्मदाह करने वाली अमेठी की महिला इलाज के दौरान मौत, मचा हड़कंप
लखनऊ: लोकभवन के सामने आत्मदाह करने वाली अमेठी की महिला की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान आज यानि बुधवार को मौत हो गई है। शुक्रवार शाम को लखनऊ में लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग के हवाले करने वाली महिला व उसकी बेटी महिला 80 और बेटी 40 फीसदी झुलस गई थी। महिला ने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। जबकि बेटी का इलाज अभी चल रहा है ।
आपको बता दें बेटे शुक्रवार को अमेठी जिला प्रशासन पर अनदेखी का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला (56) व उसकी बेटी (28) ने लखनऊ में लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।
जानकारी के मुताबिक घटना के पीछे बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि एआईएमआईएम के अमेठी जिलाध्यक्ष कदीर खान व कांग्रेस नेता अनूप पटेल ने दोनों को आत्मदाह के लिए उकसाया था। पुलिस ने कदीर को अमेठी व आसमा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ व अमेठी में कोतवाल समेत सात पुलिसवालों को निलंबित भी किया गया है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ