लॉकडाउन में शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सरकार कब नींद से जागेगी ये उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून का हाल है , क्या सरकार शराब के नशे मैं चूर है
अर्थव्यवस्था बचाने के चक्कर मैं सरकार ने तोड़ा करोना का रिकॉर्ड
सरकार को समझना चाहिए की सरकारी खजना बढ़ाना जरुरी है पर इस तरह जहां प्राइवेट ऑफिस बंद , दुकाने बंद , है पर शराब की दुकाने खुली हुई है कया वहां से करोना नहीं फलेगा कानून सबके के लिए बराबर होना चाहिए। जनता मैं इस बात को लेकर काफी रोष है की प्राइवेट काम करने वालो की आर्थव्यवश्ता देखेगा फिर अगर सरकार एसे भेद भाव करेगी।
शराब की दुकाने खुली हुई है। जिन पर सरकार द्वारा लिखा गया है। शराब सवशतया के लिए हानिकारक है
करूना को लेकर जहां आप और हम सब अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने मैं लगे है। सरकार शराब से इम्यूनिटी बढ़ाने मैं लगी है
सिर्फ सरकार को अपना खजाना भरने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए ,
टिप्पणियाँ