माजरी ग्रांट के 26 वर्षिय युवक ने की आत्महत्या
डोईवाला/ डोईवाला कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा माजरी ग्रांट में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि आज ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट अनिल पाल द्वारा सूचना दी गई कि मुकुल कुमार पुत्र श्री जीत सिंह निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने अपने घर के अंदर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है !
मृतक के परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतक मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ! मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ! जांच जारी है
*मृतक का नाम पता*-
मुकुल कुमार पुत्र श्री जीत सिंह निवासी रेशम माजरी माजरी ग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
Source :Through whatsapp news
टिप्पणियाँ