मां-बेटी आत्मदाह केस: अमेठी में थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने अमेठी (Amethi) से आई मां-बेटी के आत्मदाह मामले में कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है इस मामले में यूपी सरकार ने कार्यवाही करते हुए जामो थाने के आरोपी एसओ और 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया हैl वहीँ मां-बेटी के इस कदम के बाद डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार के गांव जाकर मामले की जानकारी कीl 


 


आपको बतादें कल यानि शुक्रवार को लोकभवन के सामने अमेठी (Amethi) से आई मां-बेटी ने जमीन के विवाद के चलते गेट नंबर तीन के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। मां करीब 70 फीसद और बेटी 15 फीसद झुलस गई है। इन दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।  


 


टिप्पणियाँ