मानसिक रूप से परेशान अधेड़ ने सरयू में लगायी छलांग
गोण्डा / मानसिक रूप से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी हुई है। करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर स्थित कटराघाट पर सरयू नदी में कूदकर एक व्यक्ति द्वारा अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
बताया जाता है कि नगर के मोहल्ला सकरौरा के नई बस्ती निवासी जगदीश (50) पुत्र छोटेलाल काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था जिसका उपचार चल रहा था। सोमवार को अपराह्न वह कटरा घाट पुल पर पहुंचा और अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए उसने सरयू नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ