मध्य प्रदेश के राज्यपाल के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, शामिल कई नेता


लखनऊ : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज यानि मंगवार को निधन हो गया। इस दुखद घड़ी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश के कई मंत्री व नेता मौजूद थे। वहीं अंतिम यात्रा में लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल होंगे। 


आHपको बता दें उनके निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। लालजी टंडन को 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस की दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार था । मंगलवार सुबह उन्होंने 5.35 पर अंतिम सांस ली । यह जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र और प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने ट्वीट कर दी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ