मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय श्री लालजी टंडन की अस्थियां कल सुबह 10:00 बजे होंगी हरिद्वार की पवित्र गंगा में विसर्जित


हरिद्वार / मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियां लेकर उनके परिजन आज शाम को हरिद्वार पहुंच रहे हैं गौरतलब है कि लालजी टंडन उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं और लखनऊ लोकसभा के सांसद भी रहे हैं। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि उनके छोटे पुत्र सुबोध टंडन सपरिवार उनकी अस्थियां लेकर आज शाम तक हरिद्वार पहुंच जाएंगे । अस्थि प्रवाह का कार्यक्रम कल 27 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे हर की पौड़ी पर किया जाएगा।उनके अस्थि प्रवाह के कार्यक्रम में उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ महाराज और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। 



हर की पौड़ी पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री विकास तिवारी और उनके कुल पुरोहित शैलेश माणा ने कल की तैयारियों की समीक्षा की, और कल होने वाले अस्थि विसर्जन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ